फ़ेसबुक पर दो शब्द और 15 साल की सज़ा!

'आई सी' - ये दो वो शब्द हैं जिन्हें फ़ेसबुक पर लिखने की वजह से एक विधवा पर राजा का अपमान करने का आरोप लगा है.
ये मामला है थाइलैंड का जहां राजा का अपमान करना सबसे बड़ा अपराध है जिसके लिए 15 साल तक जेल में काटने पड़ सकते हैं.
राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाक़े में तीन कमरे के घर में दो बच्चों के साथ लोगों के गंदे कपड़े धोकर अपना पेट पालने वाली 40 वर्षीय पतनारी चनकिज के सिर पर जेल की सज़ा की तलवार लटक रही है.

थाइलैंड के अन्य घरों की तरह उनके घर में भी एक कमरे में देश के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की तस्वीर लगी है.
ख़ुद को देशभक्त नागरिक बताते हुए वे कहती हैं कि उन्होंने शाही परिवार के ख़िलाफ़ कभी एक शब्द तक नहीं कहा.
लेकिन पुलिस का कहना है कि पतनारी ने फ़ेसबुक पर एक राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ बातचीत के दौरान राजा के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

इमेज स्रोत, Reuters
पुलिस का दावा है कि उन्होंने राजा के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी के जबाव में थाई भाषा में 'जा' शब्द लिखा जिसका अर्थ अंग्रेज़ी में 'आई सी' या 'ओके' होता है.
पतनारी का दावा है कि उनका बेटा एक छात्र नेता है जिसकी वजह से उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है.
थाइलैंड में दो साल पहले हुए सैन्य विद्रोह के बाद 60 से अधिक लोगों को इस तरह के मामले में पकड़ा गया है.
पिछले महीने ही एक अन्य मां को राजा विरोधी कथित टिप्पणी के लिए 56 साल की सज़ा सुनाई गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












