दो घंटे के लिए 27 लाख का शौचालय!

इमेज स्रोत, AFP
कम्बोडिया ने अपने यहां दौरे पर आने वाली थाईलैंड की राजकुमारी के लिए लगभग 40 हज़ार डॉलर (लगभग 27 लाख रुपए) के शौचालय का निर्माण करवाया.
लेकिन अधिकारियों के मुताबिक थाई राजकुमारी महा चकरी सिरिनधोर्न ने इसका एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया.
ये खबर सुर्खियों में है. दरअसल कम्बोडिया के ग्रामीण इलाकों में 40 फीसदी नागरिकों को शौचालय की बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं.
ये शौचालय वातानुकूलित था और राजकुमारी सिरिनधोर्न के दौरे को देखते हुए बनाया गया था.
कम्युनिटी नेता वेन चर्क ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "राजकुमारी शौचालय के अंदर तक नहीं गईं. बस बाहर से देखा और कुछ तस्वीरें उतारीं."
अब इसे एक टूरिस्ट ऑफ़िस के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








