ज्वालामुखी से हर तरफ़ धुआं और राख

ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, AFP

मध्य अमरीकी देश कोस्टा रिका में ज्वालामुखी फटने से 3,000 मीटर की ऊंचाई तक धुआं और राख निकलते हुए देखा जा सकता है.

सैकड़ों लोगों को अस्पताल जाना पड़ा जिन्हें सांस लेने में तक़लीफ हो रही थी और त्वचा से जुड़ी शिकायत भी थी. कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया.

ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, AFP

कोस्टा रिका में आने वाली कुछ उड़ानों को रोक दिया गया है या फिर उनका मार्ग बदल दिया गया है.

सैन जोस में धुआं और राख

इमेज स्रोत, Reuters

तुरियाल्बा ज्वालामुखी से क़रीब 45 किलोमीटर की दूरी पर राजधानी सैन जोस में लोगों का कहना था कि इमारतों और कारों पर राख की परत जमी हुई है और सल्फ़र की तेज़ गंध भी महसूस हो रही है.

ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, EPA

कोस्टा रिका के राष्ट्रीय आपात आयोग ने लोगों को यह सलाह दी है कि वे मास्क और चुस्त कपड़े पहने ताकि फेफड़े और त्वचा की सुरक्षा हो सके.

ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, AFP

ज्वालामुखी विशेषज्ञ जिनो गोंज़ालेज़ ने संवाददाताओं को बताया, "पिछले छह सालों में यह सबसे बड़ा विस्फ़ोट था."

ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, EPA

कोस्टा रिका में दर्जनों ज्वालामुखी हैं लेकिन ज़्यादातर सुशुप्त अवस्था में है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)