इंडोनेशियाः ज्वालामुखी फटा, हज़ारों का पलायन

इमेज स्रोत, EPA
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में एक ज़्वालामुखी के सक्रिय होने के बाद यहां रहने वाले कम से कम 3,000 लोगों को यहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
सुमात्रा द्वीप पर स्थित माउंट सिनाबुंग के सक्रिय होने से अकेले सोमवार को इसकी तलहटी में बसे 1,200 लोग यहां से हटने को मजबूर हो गए.
माउंट सिनाबुंग वैसे तो साल 2010 से ही सक्रिय हो गया था लेकिन पिछले 2 जून से ये और अधिक सक्रिय हो उठा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
साल 2010 से पहले माउंट सिनाबुंग में 400 सालों तक कोई हलचल नहीं हुई थी.
वैज्ञानिकों को आशंका है कि आने वाले कुछ हफ्तों में <link type="page"><caption> ज्वालामुखी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/04/150423_chile_volcano_eruption_aa.shtml" platform="highweb"/></link> से और अधिक गंभीर खतरे पैदा कर सकता है.
सोमवार को गर्म राख और गैस के कम से कम 28 विस्फोट हुए जो तीव्र गति से पहाड़ की ढलानों से नीचे की ओर बढ़ रहे थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ज्वालामुखी संबंधी विभाग के सरकारी विशेषज्ञ का कहना है कि इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि माउंट सिनाबुंग पर लावा गुंबद की ऊंचाई बढ़ रही है.
ज्वालामुखी के मुख से जब तेज गति से लावा निकल कर नीचे की ओर बहता है और जैसे-जैसे ठंडा होता जाता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ठंडा होने से उसका चिपचिपापन बढ़ जाता है जिससे उसकी गति धीमी पड़ने लगती है.
बहुत चिपचिपा होने पर लावा बह नहीं पाता है और यह एक जगह ढेर लगाकर विशाल गुंबद का आकार ले लेता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service
इससे पहले जब साल 2010 में यह ज्वालामुखी सक्रिय हुआ था, तब कम से कम दो लोग मारे गए थे और इसकी वजह से 30,000 लोगों को अपना घर-बार छोड़कर कहीं और जाना पड़ा था.
माउंट सिनाबुंग, इंडोनेशिया में सक्रिय 130 ज्वालामुखियों में से एक है.
विशेषज्ञों का कहना है कि माउंट सिनाबुंग को कम सक्रिय ज्वालामुखी समझा जाता रहा है, इसकी वजह से अब इसकी सक्रियता के बारे में कोई अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












