ये धुआँ उड़ाने वाला पहाड़

मैक्सिको का सबसे मशहूर ज्वालामुखी पोपोकाटेपेटल फिर से सक्रिय हो गया है.

मैक्सिको का पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी
इमेज कैप्शन, मैक्सिको का सबसे मशहूर ज्वालामुखी पोपोकाटेपेटल हफ़्तों शांत रहने के बाद फिर से सक्रिय हो गया है.
ज्वालामुखी की राख को साफ़ करती एक कर्मचारी.
इमेज कैप्शन, ज्वालामुखी के सक्रिय होने से आसपास के शहर और यहां तक की 65 किलोमीटर दूर मैक्सिको सिटी के कुछ इलाके भी राख की महीन परत से ढंक गए हैं.
मैक्सिको का पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी सक्रिय हो गया है
इमेज कैप्शन, पोपोकाटेपेटल के सक्रिय होने से प्रशासन चिंतित है और इससे निपटने के लिए योजना बना रहा है.
मैक्सिको का पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी सक्रिय हो गया है
इमेज कैप्शन, सरकार ने स्टेज 3, येलो फ्लैग अलर्ट घोषित कर दिया है. ये चेतावनी रेड अलर्ट से एक पायदान नीचे है. येलो अलर्ट के तहत आस-पास रह रहे लोगों को वहां से हटाना होगा.
मैक्सिको का पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी सक्रिय हो गया है
इमेज कैप्शन, इस साल की शुरुआत में सक्रिय होने के बाद पोपोकाटेपेटल शांत हो गया था लेकिन पिछले सप्ताह ज्वालामुखी फिर से सक्रिय हो गया.
मैक्सिको का पोपोकाटेपेटल ज्वालामुखी सक्रिय हो गया है
इमेज कैप्शन, ज्वालामुखी की राख से हवाई जहाज़ों को संभावित ख़तरे के चलते कई अमरीकी एयरलाइनों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. लेकिन हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि इस घटना से उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी और जल्द ही उड़ानें सामान्य हो गईं.
पोपोकाटेपेटल एज़टेक भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है धुआं उड़ाने वाला पहाड़. दशकों तक शांत रहने के बाद ज्वालामुखी साल 1994 में फूट पड़ा. तब से समय-समय पर ये सक्रिय होता रहा है.
इमेज कैप्शन, पोपोकाटेपेटल एज़टेक भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है धुआं उड़ाने वाला पहाड़. दशकों तक शांत रहने के बाद ज्वालामुखी साल 1994 में फूट पड़ा. तब से समय-समय पर ये सक्रिय होता रहा है.