ज्वालामुखी से बना नया द्वीप

इमेज स्रोत, AFP

जापान के ओगास्वारा द्वीप समूह के नज़दीक ज्वालामुखी फटने से एक नया द्वीप बन रहा है.

टोक्यो से क़रीब एक हज़ार किलोमीटर दूर ओगास्वारा द्वीप के पास यह ज्वालामुखी फट रहा है जिससे नया द्वीप बना है. नए द्वीप का नाम निशीनोशिमा रखा गया है.

वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें उस वीरान द्वीप पर जीवन की शुरुआत का अध्ययन करने का मौका मिलेगा.

वैज्ञानिकों के अनुसार चिड़ियों की बीट से इस द्वीप पर जीवन की शुरुआत हो सकती है.

इमेज स्रोत, AFP

ग़ौरतलब है कि नवंबर 2013 में सबसे पहले यह द्वीप बनना शुरू हुआ था. लेकिन तब विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि यह समुद्र की लहरों में बह जाएगा.

लेकिन अब इसका आकार काफी बड़ा हो गया है. जब यह पहली बार समुद्र की सतह पर आया था तब से अब तक यह 10 गुना बड़ा हो चुका है.

इसका कुल क्षेत्रफल 2.3 वर्ग किलोमीटर हो चुका है और यह समुद्र तल से 110 मीटर ऊपर आ चुका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>