जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन से डरे हुए हैं लोग

भूस्खलन की वजह से तबाह हुआ एक मकान

इमेज स्रोत, HAZIQ QADRI

    • Author, हाज़िक क़ादरी
    • पदनाम, श्रीनगर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.

राज्य के बडगाम ज़िले के लादन गांव में 30 मार्च को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 16 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई थी. मरने वालों में एक नवजात भी शामिल था.

भूस्खलन की चपेट में क़रीब छह घर आए थे. इनमें से दो घर मलबे में पूरी तरह दब गए थे. इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 11 गुलाम नबी हाजम के परिवार के सदस्य थे.

गांव के ही गुलाम दीन हाजम 30 मार्च की सुबह घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि रात क़रीब एक बजे एक तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर वो जाग गए थे, लेकिन बारिश और डर की वजह से न तो वो, न तो कोई और घटनास्थल पर पहुंच पाया.

उजड़ा हुआ इलाक़ा

भूस्खलन की वजह से गांव का संपर्क अन्य जगहों से कट गया.

इमेज स्रोत, HAZIQ QADRI

गुलाम दीन कहते हैं, ''अगली सुबह जब हम वहां पहुँचे तो हमने देखा कि वह छोटा इलाक़ाउजड़ा हुआ था. वहां कोई और नहीं था, जो कि मदद के लिए आता.''

भूस्खलन की चपेट में आकर बहुत से पशु मारे गए और पशुओं के बाड़े तबाह हो गए.

संचार का साधन न होने और ख़राब सड़क की वजह से कोई प्रशासनिक अधिकारी समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया. अगर समय पर लोग वहां पहुंच जाते तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

भूस्खलन की तीव्रता

भूस्खलन में मारे गए एक व्यक्ति को शव लेकर जाते ग्रामीण.

इमेज स्रोत, HAZIQ QADRI

स्थानीय नागरिक 75 साल के सईब दीन का कहना है कि उन्होंने पहली बार इस तीव्रता का भूस्खलन देखा है.

वो कहते हैं, ''मेरा घर भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. हमने दूसरे गांव में रिश्तेदारों के यहां शरण ली है. हम यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हम कैसे यहां दोबारा आकर यहां रहें.''

सईब दीन कहते हैं कि भूस्खलन की भयानक आवाज़ सुनकर उनकी नीद खुली. इस आवाज़ से उनका घर भी हिल गया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सितंबर 2014 में श्रीनगर में आई बाढ़ में इस गांव के युवक राहत और बचाव अभियान में शामिल थे.

लोगों में डर

भूस्खलन के बाद राहत अभियान चलाते कर्मचारी

इमेज स्रोत, HAZIQ KADRI

भूस्खलन से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. अधिकांश लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगह शरण ली है.

उनकी शिकायत है कि स्थानीय प्रशासन ने प्रभावितों को राहत के लिए अधिक कुछ नहीं किया.

भू्स्खलन में तबाह हुआ एक मकान

इमेज स्रोत, HAZIQ QADRI

इमेज कैप्शन, भूस्खलन के मलब में दबकर 16 लोगों की मौत हुई. इनमें से 11 एक ही परिवार के सदस्य हैं.

स्थानीय नागरिक मुश्ताक चौधरी घटना को याद करते हुए कहते हैं कि क़रीब आधी रात को उन्होंने तेज़ धमाका सुना और अपने घर में कंपन महसूस किया, जो कि घटनास्थल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है.

वो कहते हैं, ''तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर वो लोग जाग गए. पहले तो हमें पता नहीं चला कि आखिर हुआ क्या है. लेकिन बाद में भूस्खलन का अहसास होने पर हम डर गए और अपने घरों को छोड़ दिया.''

लादन से सटे नीलांग, वटकुल, वादीपोरा औऱ ब्रिंजन में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>