जम्मू-कश्मीर बाढ़: एक्शन में पीएम और सीएम

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को जम्मू-कश्मीर के प्रभावित इलाक़े का दौरा करने का निर्देश दिया है.
मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय अधिकारियों की एक टीम के साथ प्रभावित इलाकों में जाएगें और नुकसान और स्थितियों का पूरा जायजा लेंगे.
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद भी जल्द ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे.
उन्होंने कहा, "बाढ़ से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हालात बेहतर होंगे."
चौबीसो घंटे चौकसी

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR
जम्मू कश्मीर में बाढ़ पर स्थितियों से निपटने के लिए दोपहर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक होगी.
जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने बताया कि पिछले साल आई आपदा से सबक लेते हुए सरकार बाढ़ नियंत्रण और प्रबंधन के लिए जरूरी कदम उठा रही है.
नईम अख्तर का कहना है कि नाव और बालू के बोरों का इंतजाम किया जा चुका है और घाटी में जगह जगह चौबीसो घंटे चौकसी बरती जा रही है.
जम्मू कश्मीर सरकार ने श्रीनगर और संगम में झेलम का जल स्तर खतरे का निशान पार होने के बाद राज्य में बाढ़ घोषित कर दी है.
साथ ही सरकार ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.
खतरे के पार जल स्तर

इमेज स्रोत, Reuters
झेलम नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद रविवार की रात को बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी.
राज्य के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है.
श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवादाता रियाज़ मसरूर के मुताबिक़ सुबह चार बजे प्रशासन ने अपने बयान में कहा है कि झेलम के किनारे संगम और राम मुंशी बाग में पानी ख़तरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की वजह से 18 घरों समेत 44 इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

इमेज स्रोत, EPA
प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी होने के बाद से श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में झेलम नदी के किनारे के इलाकों से लोग सुरक्षित जगहों के लिए निकल चुके हैं.
लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया और रेडियो के ज़रिए टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं.
साथ ही झेलम के आर पार और किनारों के महत्वपूर्ण इलाकों में राहत शिविर की व्यवस्था की गई है.
परीक्षाएं स्थगित
भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, PTI
जम्मू कश्मीर में सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है.
कश्मीर घाटी में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है. पिछले साल भी सितंबर में बाढ़ आई थी.
सितंबर में आई बाढ़ ने जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी और राजधानी श्रीनगर को तो लगभग बर्बाद कर दिया था.
हज़ारों लोग बेघर और तबाह हो गए थे. कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












