चिली में ज्वालामुखी फटा, हर तरफ़ धुआं और लावा

इमेज स्रोत, BBC World Service
दक्षिणी चिली में दशकों तक शांत रहने वाला कलबुको ज्वालामुखी चंद घंटों के भीतर दो बार फट गया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वहां से मिलने वाली तस्वीरों में अत्यधिक लावा और कई किलोमीटर तक हवा में राख के बादल देखे जा सकते हैं.
अधिकारियों ने इलाक़े में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है और ज्वालामुखी के 20 किलोमीटर के दायरे से चार हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service
कलबुको चिली के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, लेकिन इसके अचानक फट जाने से अधिकारी हैरान हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
क्षेत्र में आपात सेवाओं के निदेशक एलेयांद्रो वेरगेस का कहना है कि कलबुको पर किसी तरह की निगरानी नहीं रखी जा रही थी.
इस इलाक़े में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कुछ उड़ानें भी रद्द कर दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








