कितना लंबा और भारी है दुनिया का सबसे बड़ा विमान?

इमेज स्रोत, Getty

दुनिया का सबसे बड़ा विमान, आंतोनोव एएन-225 मृया जब पर्थ में रनवे पर उतरा तो हज़ारों ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों में उसे देखने के लिए होड़ सी मच गई.

एएन-225 मृया अब तक बनाया गया सबसे लंबा और सबसे भारी कार्गो विमान है.

लगभग 84 मीटर लंबा यह विमान 117 टन के एक जेनरेटर को लेकर यहां पहुंचा. बिना ईंधन या सामान के अकेले इस विमान का वज़न 175 टन है.

इसे देखने वालों की इतनी भीड़ उमड़ी कि रविवार को पर्थ की सड़कों पर जाम लग गया.

यह विमान प्राग से जेनरेटर लेकर उड़ा था और ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले यह मध्यपूर्व और एशिया में भी रुका था.

अंतोनोव

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, इसका नोज़ गियर सामान की सुविधाजनक लोडिंग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया.
अंतोनोव

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, पर्थ में इस विशालकाय विमान को देखने के लिए दसियों हज़ार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
अंतोनोव

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, दर्शकों को सबसे ज़्यादा हैरानी इसके पीछे के हिस्से को देखकर हुई. भारी सामान वहन करने के लिए इसका दो 'टेल' वाला डिज़ाइन है.
अंतोनोव

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, विमान में छह इंजन हैं और रनवे पर उतरने के लिए इसमें 32 पहिए लगे हैं.
अंतोनोव

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, यह विमान पर्थ के रास्ते में हैदराबाद समेत दुनिया के कई अन्य शहरों में भी उतर चुका है.
अंतोनोव

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, हॉवर्ड ह्यूज द्वारा डिज़ाइन किया हुआ एच-4 हर्कुलिस नामक विमान के पंख एएन-225 से बड़े थे लेकिन इसने केवल एक बार ही उड़ान भरी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)