कृत्रिम समुद्री लहर बनाने वाली मशीन

इमेज स्रोत, Deltares
नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी विशालकाय मशीन तैयार की है जिसकी मदद से दुनिया की सबसे बड़ी कृत्रिम लहर बनाई जा सकती है.
नीदरलैंड के शहर डेल्फ्ट के बाहर डेल्टारेस रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियर इस नई मशीन का अंतिम परीक्षण कर रहे हैं.
इस नई मशीन की लागत 2.6 करोड़ यूरो है और इसे तैयार करने में दो साल लग गए.
कैसी है मशीन?

इमेज स्रोत,
इस मशीन में 90 लाख लीटर पानी रखने की क्षमता है जिसे एक जलाशय से 1,000 लीटर प्रति सेकंड की रफ़्तार से भरा जाता है.
लहरों को 10 मीटर ऊंची स्टील की दीवार के ज़रिये तैयार किया जाएगा जो पानी को आगे और पीछे दबाव देती है.
पानी की गति पर कृत्रिम तरीक़े से नियंत्रण कर लहरों को तरंगित करने से लेकर, समुद्र की तूफ़ानी लहरें और फिर उसे सुनामी वाली लहरों में तब्दील किया जा सकता है.
बाढ़ से बचाव

इमेज स्रोत,
वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़ी लहरें तैयार करना ही एकमात्र उपाय है ताकि अशांत समुद्र से बाढ़ जैसी स्थिति से बचने का तरीक़ा ढूंढा जाए.
इस मशीन से समुद्र जैसी ही परिस्थितियां बनाईं जा सकती जो बाढ़ जैसी स्थितियों से बचाव के प्रयोग का विकल्प भी देता है.
वर्ष 1953 में नीदरलैंड भयानक बाढ़ से तबाही के कगार पर पहुंच गया था और क़रीब 2000 लोगों की मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












