कश्मीर में क्यों बार-बार आ रही है बाढ़

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR
- Author, हिमांशु ठक्कर
- पदनाम, पर्यावरणविद्, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मौसम विज्ञानी बताते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती की आबोहवा में गंभीर उतार-चढ़ाव आ रहे हैं.
मौसमी तेवर में इस स्तर के बदलाव के कारण ही पिछले एक दशक में भारी बर्फबारी, सूखा, बाढ़, गरमी के मौसम में ठंड जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है.
वहीं यदि बाढ़ के तात्कालिक कारणों की बात की जाए तो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक महत्वपूर्ण कारण है.
इसके अलावा समुद्र की ओर से आने वाली आर्द्र हवाओं के कारण भी भारी बारिश और हिमपात हो रहे हैं.

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR
कश्मीर में बाढ़ को एक गंभीर मौसमी घटना कहा जा सकता है जिसमें <link type="page"><caption> जलवायु परिवर्तन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2011/11/111119_climatechange_rn" platform="highweb"/></link> का बहुत बड़ा हाथ है.
पूना स्थित मौसम विज्ञान संस्था 'इंस्टीट्यूट फॉर ट्रॉपिकल मटीरियलॉजी' के अनुसार दुनिया भर में हिमालय की पूरी शृंखला और तिब्बत में सबसे ज़्यादा तापमान बढ़ा है.
जलवायु परिवर्तन

इमेज स्रोत, AP
संस्था के मुताबिक वैसे तो पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले 150 सालों में दुनिया भर में जितना तापमान बढ़ा है उससे दोगुना या उससे ज़्यादा तापमान तिब्बत और हिमालय में बढ़ा है.
मतलब ये कि जलवायु परिवर्तन का ज़्यादा असर यहीं हो रहा है.

इमेज स्रोत,
संस्था का ये भी कहना है कि विज्ञान के नज़रिए से देखें तो जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बार बार होगा और इसकी तीव्रता और बढेगी.
अंत में कश्मीर में जो आपदा आई है, हिमाचल और उत्तराखंड में जो बारिश और हिम स्खलन और भू-स्खलन हो रहे हैं उन सबमें जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा हाथ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












