जकार्ता: दो हवाई जहाज़ आपस में टकराए

इमेज स्रोत, IAN ARDIAN
इंडोनेशिया के जकार्ता के एक हवाई अड्डे पर दो हवाई जहाज आपस में टकरा गए. इस वजह से एक जहाज के पंख में आग लग गई.
यह हादसा उस समय हुआ, जब बाटिक एयर का हवाई जहाज़ उड़ान भर रहा था. इस दौरान उसका पंख ट्रांसनुसा के एक विमान के पिछले हिस्से से टकरा गया.
अधिकारियों का कहना है कि सोमवार रात हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. जहाज़ में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
इंडोनेशिया में हवाई जहाज़ों की सुरक्षा के हालात काफी ख़राब है, ख़ासकर कम किराए वाली हवाई सेवाओं में.
यह हादसा जकार्ता के सबसे बड़े घरेलू हवाई अड्डे हालिम प्रेदाकुसुमा हवाई अड्डे पर हुआ. इस वजह से कुछ देर के लिए वहां हवाई यातायात को रोक दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)









