'जहाज़ के टुकड़े एमएच370 के ही'

टुलूज़

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, विमान के अवशेषों की जांच टुलूज़ में शुरू होगी

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक ने इस बात की पुष्टि की है कि हिंद महासागर के पास रीयूनियन द्वीप के पास जो जहाज़ के टुकड़े मिले हैं वो लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 के ही हैं.

उनका कहना था कि फ्रांस में विमान क्षेत्र के जिन विशेषज्ञों ने जांच की है उन्होंने इस बात की अंतिम रूप से पुष्टि की है कि ये उसी जहाज़ का हिस्सा है जो पिछले साल मार्च में ग़ायब हो गया था. हालांकि फ्रांस के एक अभियोजक का कहना था कि विश्वसनीय जानकारी के लिए अभी और जांच की ज़रूरत है.

जब ये विमान लापता हुआ था उस समय इसमें चालक दल के सदस्यों के अलावा 239 यात्री सवार थे. इसका लापता होना एक बड़ा रहस्य बना हुआ है.

विमान का जो हिस्सा मिला था उसे फ्लैपरन कहा जाता है और वो बोइंग 777 का है. लापता मलेशियाई विमान भी इसी बोइंग कंपनी का था.

फ्रांस ने मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के विमानन विशेषज्ञों को भी जाँच में मदद के लिए टुलूज़ बुलाया है.

कोशिश

रियूनियन द्वीप

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, बोइंग 777 के अवशेष रियूनियन द्वीप पर मिले

इस जांच में फ्रांस और मलेशिया के विशेषज्ञों के अलावा बोइंग के कर्मचारी और चीन के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं.

विमान हादसों की जांच करने वाली फ्रांसीसी एजेंसी बीईए के पूर्व प्रमुख ज्यां पॉल ट्रोदेक ने कहा कि ये जांच दो सवालों के जबाब ढूंढने की कोशिश करेगी- क्या ये अवशेष वाकई एमएच-370 का है और अगर हां तो क्या ये उस विमान के अंतिम क्षणों के बारे में कुछ बता सकता है?

लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया कि ज़रूरी नहीं है कि जांच से किसी अहम जानकारी का पता चल ही जाए.

इस क्षेत्र में और कोई बोइंग 777 क्रैश नहीं हुआ था, इसीलिए उम्मीद की जा रही थी कि ये अवशेष एमएच377 के ही होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>