मलेशिया एयरलाइंस: 6,000 लोगों की छुट्टी

मलेशिया एयरलाइंस

इमेज स्रोत, AFP

इस साल विमान दुर्घटनाओं की वजह से दो विमान गंवाने वाली मलेशिया एयरलाइंस अपने नुक़सान की भरपाई योजना के तहत 6,000 कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है.

कंपनी के कुल 20,000 कर्मचारियों में से 30 फ़ीसदी कर्मचारियों की संख्या में कमी की जाएगी.

अब यह विमानन कंपनी पूरी तरह से सरकारी कंपनी बन जाएगी और नए मुख्य कार्यकारी को इसकी ज़िम्मेदारी दे दी जाएगी. यह कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार घाटे में है.

इस रिकवरी योजना की लागत करीब 1.9 अरब डॉलर होगी. सरकारी निवेश कंपनी ख़ज़ाना नैशनल की इस कंपनी में 69 फ़ीसदी हिस्सेदारी रही है लेकिन अब इसके पास कंपनी के 100 फ़ीसदी हिस्से का स्वामित्व होगा.

जांचकर्ता इसी साल मार्च में लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 370 की तलाश अब भी कर रहे हैं जिसने कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी.

एमएच-17 मलबा

इमेज स्रोत, AFP

वहीं पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुए कंपनी के एमएच17 विमान की जांच भी चल रही है.

बताया जाता है कि इस विमान पर 17 जुलाई को मिसाइल हमला हुआ जिसकी वजह से इस पर सवार 298 यात्रियों की मौत हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>