द्वीप से विमान का 'दरवाज़ा' मिला

इमेज स्रोत, AFP
हिंद महासागर में स्थित द्वीप रियूूनियन के पुलिस अधिकारियों का दावा है कि उन्हें एक विमान के मलबे का एक और हिस्सा मिला है.
माना जा रहा है कि ये हिस्सा मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 का हो सकता है.
पुलिस के अनुसार ये संभवतः विमान के दरवाज़े का एक हिस्सा है जो बहते हुए तट तक पहुंचा है.
उनके अनुसार इस पर विदेशी भाषा में कुछ लिखा है और कुछ चित्र बने हुए हैं. पुलिस के अनुसार सेंट डेनिस शहर के दक्षिण में उन्हें ये मलबा मिला है.
बुधवार को भी इसी जगह से विमान का एक मलबा मिला था जो मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान का मलबा बताया जा रहा है.
मलबा बोइंग 777 का ही
पिछले साल मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 क्वालालम्पुर से बीजिंग जा रही थी कि विमान लापता हो गया. विमान पर कुल 239 लोग सवार थे.
बुधवार को मिले विमान के मलबे को विश्लेषण के लिए फ्रांस भेजा गया है.
इस बीच, मलेशिया के परिवहन मंत्री ने कहा है कि बुधवार को विमान के पंखों के जो हिस्से रियूनियन द्वीप पर मिले, वो बोइंग 777 के ही है.
इससे इस बात की संभावना और बढ़ जाती है कि ये मलबा मलेशिया के लातपा विमान का ही हो सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk//www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












