बिना हवाई जहाज़ वाले हवाई अड्डे

राजस्थान के जैसलमेर में स्थित हवाई अड्डा.

इमेज स्रोत, Reuters

राजस्थान के जैसलमेर में 111 करोड़ रुपए की लागत से बने हवाई अड्डे को आज भी यात्रियों और विमानों का इंतज़ार है. इसे बने हुए दो साल से अधिक का समय बीत चुका है.

इस हवाई अड्डे को हर साल तीन लाख से अधिक यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखकर बनाया गया था. यहां 180 सीटों वाले तीन विमानों के पार्किंग की भी सुविधा है.

जैसलमेर हवाई अड्डे के पास लगा माइल स्टोन.

इमेज स्रोत, Reuters

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ देश में इस तरह के आठ हवाई अड्डों पर साल 2009 के बाद से 326 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. लेकिन इनको एक भी शेड्यूल्ड फ़्लाइट नहीं मिली है.

भारत में इस तरह के हवाई अड्डे बड़े पैमाने पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल में बने. यूपीए सरकार ने इस तरह के 200 हवाई अड्डे बनाने की योजना बनाई थी.

जैसलमेर हवाई अड्डे पर लगेज को हैंडल करने वाली मशीन.

इमेज स्रोत, Reuters

इसका मकसद हवाई यात्रा को बढ़ावा देना और दूर-दराज के पर्यटक स्थलों को जोड़ना था.

जैसलमेर हवाई अड्डे का गेट

इमेज स्रोत, Reuters

भारत में सौ से अधिक अंतरराज्यीय हवाई अड्डे का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करती है. उनमें से आधे से अधिक पर इस साल कोई शेड्यूल उड़ान नहीं हुई है.

जैसलमेर हवाई अड्डे पर लगी कुर्सियां.

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ कुछ पुराने हवाई अड्डों को शुरू में केवल चार्टेड प्लेन के लिए डिज़ाइन किया गया था.

जैसलमेर हवाई अड्डा परिसर में लगे सोलर पैनल

इमेज स्रोत, Reuters

भारत में हवाई अड्डों का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करती है. इस संस्था की <link type="page"><caption> वेबसाइट</caption><url href="http://www.aai.aero/allAirports/airports.jsp#" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ देश में कुल 20 अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. इनमें से छह निजी क्षेत्र के हैं और दो सैन्य हवाई अड्डे हैं.

जैसलमेर हवाई अड्डा परिसर में चहलकदमी करता एक सुरक्षाकर्मी.

इमेज स्रोत, Reuters

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ 44 अंतरराज्यीय हवाई अड्डों से विमानों का संचालन होता है जबकि 33 हवाई अड्डों से विमानों का संचालन नहीं होता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में 27 सौ करोड़ रुपए की लागत से चार हवाई अड्डे बनाने की घोषणा की. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>