सौर ऊर्जा से चलने लगा कोच्चि हवाई अड्डा

सोलर पॉवर प्रोजेक्ट

इमेज स्रोत, Pragit P Elayath

    • Author, परगित पी इलायथ
    • पदनाम, कोच्चि से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत के दक्षिणी राज्य केरल में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सौर ऊर्जा से चलने वाला विश्व का पहला हवाई अड्डा बन गया है.

केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने 12 मेगावॉट क्षमता वाले सोलर पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जिसने मंगलवार से काम करना शुरू कर दिया है.

कोच्चि एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, CIAL.AERO

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के निदेशक एसीके नैयर ने बीबीसी को बताया, " हवाई अड्डे को लगभग 50,000 यूनिट बिजली की ज़रूरत होती है और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करते हुए इसे पूरी तरह से हासिल किया जा सकता है.

ओम्मन चांडी

इमेज स्रोत, Pragit P Elayath

वहीं मुख्यमंत्री चांडी का कहना है कि हवाई अड्डे में सोलर पॉवर प्रोजेक्ट से अगले 25 वर्षों में कार्बन डाय ऑक्साइड के उत्सर्जन में 3 लाख मीट्रिक टन की कमी आएगी जो लगभग 30 लाख पेड़ लगाने के बराबर है.

सीआईएएल ने सौर ऊर्जा के इस्तेमाल की शुरुआत वर्ष 2013 में की थी. तब 100 किलोवॉट क्षमता वाला सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया था. धीरे-धीरे इसकी क्षमता को बढ़ाया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>