एयरपोर्ट पर दस लाख डॉलर से भरा बैग लापता

केथे पेसिफिक

इमेज स्रोत,

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दस लाख न्यूज़ीलैंड डॉलर से भरा बैग उस समय लापता हो गया जब उसे उतारा जा रहा था.

चीनी मीडिया के मुताबिक, पैसों से भरे ऐसे 13 बैग थे जिन्हें न्यूज़ीलैंड से हांगकांग के 'बैंक ऑफ चाइना' भेजा जा रहा था.

ख़बरों के मुताबिक शुक्रवार को कैथे पेसिफिक एयरलाइंस के विमान से इन बैंगो को उतारा जा रहा था. इस दौरान तीन बैग गिर गए.

जब हवाई अड़्डे के कर्मचारी उन्हें लाने के लिए वापस गए तो उन्हें वहां सिर्फ दो थैले मिले.

एयरलाइन का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चोरी का मामला

कैथे पेसिफिक

इमेज स्रोत, AFP

चीन के अख़बारों के मुताबिक चीन में प्रसारित सर्वेलेंस फुटेज में ट्रेलर के मुड़ते वक्त उसमें से तीन बैग गिरते हुए दिख रहे हैं

दस मिनट बाद जब कर्मचारियों को अहसास हुआ तो वे वापस उस जगह पर पहुंचे.

चीनी मीडिया के मुताबिक, पुलिस पैसों से भरे बैग के ग़ायब हो जाने को चोरी का मामला मान कर इसकी जांच कर रही है.

G4S इंटनेशनल लॉजिस्टिक्स को इस राशि को बैंक ऑफ चाइना तक पहुंचाना था. उसका कहना है कि ये पैसा तब तक सुरक्षित था जब तक कि ये हवाई अड्डे के कंट्रोल्ड एयरसाइड सेक्शन तक नहीं पहुंचा था. हवाई अड्डे के इस भाग तक कर्मचारियों की पहुंच नहीं होती.

G4Sइंटनेशनल लॉजिस्टिक्स ने कहा कि इस धन राशि का बीमा हो चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)