शादी से पहले सेक्स करने वाली औरतें 'तुच्छ यौनकर्मी'

इमेज स्रोत, bbc
न्यूज़ीलैंड में एक सेकेंडरी स्कूल ने हेल्थ क्लास के दौरान रूढ़िवादी ईसाई यौन शिक्षा वाले पर्चे के इस्तेमाल का बचाव किया है.
इस पर्चे का शीर्षक है सेफ़ सेक्स. इसमें शादी से पहले सेक्स करने वाली औरतों को 'तुच्छ यौनकर्मी' बताया गया है.
इसमें शादी से पहले साथ रहने वाले लड़के-लड़कियों को भी ग़लत बताया गया है.
<link type="page"><caption> द 3 न्यूज़</caption><url href="http://www.3news.co.nz/nznews/school-defends-use-of-intolerant-religious-pamphlet-2015051810#axzz3aTe148QK" platform="highweb"/></link> की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पर्चे में ये भी कहा गया है कि 'मौत और नर्क' समलैंगिक यौन संबंध बनाने वालों का इंतज़ार कर रहे हैं.
इस पूरे मामले पर न्यूज़ीलैंड के शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.
सोशल मीडिया पर चली चर्चाओं में कुछ लोगों का कहना है कि ये पर्चा परेशान करने वाला है और ''बच्चों को इस बारे में बताने का कोई बहाना नहीं हो सकता.''
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहाँ <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link>करें. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://mobile.twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








