बच्चे की मदद के लिए ट्रक भर फर्नीचर इनाम

इमेज स्रोत, Facebook

न्यूजीलैंड में एक घायल बच्चे की मदद के लिए अपनी पगड़ी खोलने वाले युवक हरमन सिंह को एक टीवी स्टेशन ने ट्रक भर कर फर्नीचर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ऑकलैंड में 22 वर्षीय हरमन सिंह ने पिछले हफ़्ते कार दुर्घटना में घायल छह साल के बच्चे के बहते खून को रोकने के लिए तुरंत अपनी पगड़ी उसके सिर पर लपेट दी.

सिख धर्म में पगड़ी पहनना बेहद जरूरी माना जाता है, लेकिन एक बच्चे की मदद के लिए हरमन ने जब अपनी पगड़ी उतारी तो वो सुर्ख़ियों में आ गए.

इसके बाद न्यूज़ीलैंड का न्यूज़वन चैलन हरमन से इंटरव्यू करने उनके घर पहुंचा, और अब इसी चैनल ने उन्हें ट्रक भर फर्नीचर का तोहफ़ा दिया है.

चैनल का कहना है कि हरमन से जुड़ी रिपोर्ट देखने के बाद कई लोगों ने महसूस किया कि उनके घर पर फर्नीचर की कमी है. इसीलिए उन्हें फर्नीचर देने का ख़्याल आया.

हरमन का कहना है कि ये हादसा उनके घर के पास हुआ था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>