ड्रोन विमान से टकराया, लंदन की घटना

हीथ्रो हवाईअड्डा

इमेज स्रोत, Reuters

लंदन पुलिस का कहना हैै कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक़्त एक ड्रोन विमान से टकरा गया.

हालांकि किसी तरह के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है.

स्थानीय समय के अनुसार हादसा 12.50 बजे हुआ.

जेनिवा से आ रही ब्रिटिश एयरवेज़ की उड़ान में 132 यात्री सवार थे.

उतरने के बाद जहाज़ के पायलट ने बताया कि एक चीज़ हवाई जहाज़ के सामने के हिस्से से आ कर टकराई. माना जा रहा है कि यह एक ड्रोन था.

हीथ्रो हवाईअड्डा

इमेज स्रोत, Reuters

हीथ्रो हवाई अड्डे पर मौजूद एविएशन पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

ब्रिटिश एयरवेज़ का कहना है कि उनके इंजीनियर दल ने विमान की जांच कर उसे अगली उड़ान के लिए हरी झंडी दे दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)