ईरानी ड्रोन ने ली अमरीकी युद्धपोत की तस्वीरें

इमेज स्रोत, IRINN VIA AP
ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि खाड़ी में नौसैनिक अभ्यास के दौरान उसके एक ड्रोन ने एक अमरीकी युद्धपोत के क़रीब जाकर उसकी 'नज़दीक से' तस्वीरें ली हैं.
टीवी पर प्रसारित की जा रही इन तस्वीरों में एक अमरीकी युद्धपोत को दिखाया गया है.
ईरान के नौसेना कमांडर ने विदेशी युद्धपोत के इतने क़रीब जाने और उसकी इस तरह सटीक तस्वीरें लेने के इस अभियान की सराहना की है.
उधर अमरीका ने कहा है कि हाल में एक ईरानी ड्रोन ने उसके एक युद्पोत के ऊपर उड़ान भरी थी, लेकिन यह नहीं बताया कि वो यही घटना थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमरीकी नौसेना के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि इस घटना से अमरीकी युद्धपोत यूएसएस ट्रूमैन को किसी तरह का ख़तरा नहीं है, लेकिन ये क़दम असामान्य और ग़ैर पेशेवराना है.

इमेज स्रोत, IRIB
प्रवक्ता निकोल स्वैगमैन ने कहा कि यह घटना 12 जनवरी की है. उसी दिन ईरान ने ग़लती से अपनी जलसीमा पर दाखिल होने वाले 10 अमरीकी नाविकों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था.
उधर ईरानी मीडिया की रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि अमरीकी युद्धपोत की ये निगरानी कब की गई.
सरकारी समाचार एजेंसी इरिन की रिपोर्ट में सिर्फ़ इतना कहा गया है कि यह घटना अभ्यास के तीसरे दिन की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












