अमरीका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी वित्त मंत्रालय ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ये क़दम ईरान के हालिया मिसाइल परीक्षण के मद्देनज़र उठाए गए हैं.
नए प्रतिबंधों के तहत ईरानी मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ी 11 संस्थाएं और लोग अमरीकी बैंकिंग तंत्र का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.
ये प्रतिबंध तब लगाए गए हैं जब रविवार को परमाणु कार्यक्रम के संदर्भ में र्ईरान के ख़िलाफ़ लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को ख़त्म करने की घोषणा की गई है.
प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएइए की रिपोर्ट के बाद हटाए गए हैं.
उस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने समझौते पर अमल किया है जिसका मक़सद उसे परमाणु हथियार बनाने से रोकना है.
उसी कड़ी में चार अमरीकी-ईरानियों को क़ैद से छोड़ा गया है और रिहा किए गए लोगों में वॉशिंगटन पोस्ट के रिपोर्टर जेसन रज़ाइयान भी हैं. उधर अमरीका ने कहा है कि सात ईरानियों को छोड़ने की पेशकश की गई है.
नए प्रतिबंध अक्तूबर में ईरान की ओर से, संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए, परमाणु क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद लगाए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












