पठानकोट गवाहों से पूछताछ नहीं करने दी: पाक

इमेज स्रोत, epa
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत गई पाकिस्तानी ज्वाइंट इनवेस्टीगेशन टीम को हमले के प्रत्यक्षदर्शी भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों से पूछताछ का मौक़ा नहीं दिया गया.

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से 6 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा गया है, ''पाकिस्तानी ज्वाइंट इनवेस्टीगेशन टीम (जेआईटी) ने पठानकोट एयरबेस पर हमले के संबंध में आरोपों की जांच के सिलसिले में 27 मार्च से 1 अप्रैल 2016 के दौरान भारत का दौरा किया.''
बयान में कहा गया है कि इस दौरे की शुरुआत इंडियन नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) के उस प्रज़ेंटेशन से हुई जिसमें पठानकोट हमले पर उसकी अब तक की जांच के बारे में बताया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
बयान के मुताबिक, ''जेआईटी ने घटनास्थल का दौरा किया और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए. लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों को उसके सामने पेश नहीं किया गया.''
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि आगे की जांच जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








