सिंध में होली से पहले ज़हरीली शराब ने ली जानें

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ज़हरीली शराब पीने से दो महिलाओं समेत 26 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

ये घटना टांडो मुहम्मद खान ज़िले में सोमवार रात को हुई.

मारे गए लगों में ज़्यादातर हिन्दू हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में कुछ मुसलमानों की भी मौत हुई है.

पाकिस्तान में मुसलमानों के शराब ख़रीदने या पीने पर पाबंदी है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को शराब ख़रीदने से पहले अनुमति लेनी होती है.

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान में कई लोग अवैध तरीके से घर में ही शराब तैयार करते हैं, और वहां पहले भी कई बार ज़हरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं. 2014 में सिंध में ज़हरीली शराब को पीने के बाद 40 लोगों की मौत हुई थी.

पाकिस्तान में टांडो मुहम्मद खान ज़िले के लोगों ने सड़क जाम कर इस घटना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है और आरोप लगाया है कि पुलिस अवैध शराब के इस कारोबार को चलने दे रही है.

स्थानीय पुलिस प्रमुख रुस्तम वानी ने बीबीसी को बताया कि लगभग 30 लोग करीमाबाद इलाक़े में अवैध शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग होली से पहले जश्न मना रहे थे.

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा, " उन लोगों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर कुछ लोगों को हैदराबाद शहर के एक अस्पताल में शिफ़्ट किया गया."

पुलिस के मुताबिक़ अवैध शराब बनाने तो फ़रार हैं लेकिन हैं, लेकिन घटना से जुड़े चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.

टांडो मुहम्मद खान ज़िले के कई पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब के कारोबार की अनदेखी करने के लिए निलंबित किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)