मुंबई शराबकांड में 'बड़ी गिरफ़्तारी'

मुंबई ज़हरीली शराब कांड में मरने वालों के परिजन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, शराब कांड से मरने वालों की तादाद सौ को पार कर गई है.
    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मुंबई के मलाड मालवणी इलाके में ज़हरीली शराब सप्लाई करने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ़्तार कर लिया है.

इस मामले में यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

ज़हरीली शराब पीने से 102 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 गंभीर रूप से बीमार हैं.

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) अतुलचन्द्र कुलकर्णी ने बताया कि अभियुक्त का नाम अतीक है जो शराब से मौतों के बाद दिल्ली भाग गया था.

उन्होंने बताया, “अतीक मलाड के मालवणी इलाके की अवैध शराब की दुकनों को देसी शराब सप्लाई किया करता था. पिछले हफ़्ते बुधवार को जब ज़हरीली देसी शराब पीकर लोग मरने तथा बीमार पड़ने लगे तब अतीक मुंबई से फरार हो गया था."

जाँच

मुंबई शराब कांड

इमेज स्रोत, BBC World Service

उन्होंने बताया, "तफ़्तीश में हमें पता चला के वह दिल्ली भाग गया है. वहां उसके ठिकाने का पता चलने के बाद हमारी एक टीम वहाँ गई और दिल्ली पुलिस की सहायता से अतीक को गिरफ़्तार कर लिया गया.”

उसे दिल्ली की अदालत में पेश कर ट्रांज़िट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है.

महाराष्ट्र के आबकारी मंत्री एकनाथ खडसे ने बताया कि इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं.

राज्य के मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रीय इस मामले की जाँच करेंगे.

क़ानून

शराब कांड

इमेज स्रोत, ASHWIN AGHOR

खडसे ने कहा, “अवैध शराब बनाने तथा बेचने पर रोक लगाने के लिए हम कड़े क़ानून बनाने पर विचार कर रहे है, जिसमें ऐसे प्रावधान हो जिसके तहत दोषियों को कम से कम एक साल तक ज़मानत न मिले.”

इसके पहले, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई क्राइम ब्रांच को इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए थे.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि दोषियों को फाँसी होनी चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>