ज़हरीली शराब लील गई कई जिंदगी

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मुंबई के मलाड इलाके के मालवणी में कई परिवार सदमे में हैं.
इन्होंने अपने परिवार का कम से कम एक सदस्य ज़हरीली शराब की वजह से खोया है.
मालवणी में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 97 हो गई है और 42 लोग अब भी शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हैं.
मुंबई उपनगर के गार्डियन मिनिस्टर विनोद तावड़े ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए के मुआवज़े का एलान किया है.
मज़दूर बने शिकार

इमेज स्रोत, AP
मालवणी के जुरासिक पार्क इलाके में रहने वाले पेरूमल कौंडर नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी पर काम करते हैं.
पेरूमल के रिश्तेदार शक्तिवल नागा कौंडर कांदिवली के डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे. उनका रविवार शाम देहांत हो गया.
बीबीसी से बातचीत में पेरूमल कौंडर ने कहा, “शक्तिवल मज़दूरी करते थे. शुक्रवार रात जब मैं काम से लौटा तो मेरे दोस्त ने बताया कि शक्तिवल की तबियत अचानक ख़राब हो गई है. हमने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.”

इमेज स्रोत, ashwin aghor
जुरासिक पार्क बस्ती में रहने वाले महबूब शेख रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे. ज़हरीली शराब की वजह से उनकी भी मौत हो गई.
महबूब की विधवा परवीन ने कहा, “मेरे पति रोज़ाना शाम शराब पीकर ही घर आते थे. मैं जानती थी कि वो बस्ती में ही मिलने वाली देसी शराब पीते हैं. बुधवार शाम वे हमेशा की तरह शराब पीकर आए. गुरूवार सुबह वे सीने में जलन की वजह से जाग गए. हम तुरंत उन्हें अस्पताल ले कर गए लेकिन उनकी मौत हो गई.”
जांच

इमेज स्रोत, BBC World Service
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.
मुंबई पुलिस के जन संपर्क अधिकारी डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने कहा, “मालवणी इलाके में नक़ली शराब बेचने के आरोप में ममता यादव और फ्रांसिस डी मेलो को गिरफ़्तार किया गया है. डी मेलो के घर से छह गैलन देसी शराब बरामद की गई.”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













