लखनऊ: ज़हरीली शराब से 29 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और पड़ोसी ज़िले उन्नाव में ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है और सौ से ज़्यादा लोग बीमार हो गए हैं.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस और आबकारी विभाग के कुल 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

साथ ही लखनऊ के ज़िला आबकारी अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए शासन से सिफ़ारिश की गई है.

मामले की जांच वाराणसी के संयुक्त आबकारी आयुक्त को सौंपी गई है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने सोमवार को लखनऊ में बताया कि इस मामले में जुगनू नामक व्यक्ति, उसकी पत्नी समेत कुल पांच व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है और मुख्य अभियुक्त जुगनू को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक बताया कि इस मामले में मलिहाबाद के पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, एक बीट दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.

जांच की ज़िम्मेदारी वाराणसी के संयुक्त आबकारी आयुक्त को सौंपी गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>