आज़मगढ़: ज़हरीली शराब पीने से 22 की मौत

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले में <link type="page"><caption> ज़हरीली शराब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/12/111215_bengal_hooch_new_psa.shtml" platform="highweb"/></link> पीने से 22 लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
शराब बेचने वाले व्यक्ति, घोरू चौहान और उसके बेटे ने भी यही ज़हरीली शराब पी थी और उन दोनों की भी मौत हो गई है.
आज़मगढ़ की ज़िलाधिकारी नीना शर्मा ने बीबीसी को बताया कि घटना के बाद ज़िला आबकारी अधिकारी, आबकारी इंस्पेक्टर, कॉन्सेटबल, इलाके के एसएचओ, एसओ, एसआई और बीट कॉन्स्टेबल्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
नीना शर्मा ने कहा, "इससे पहले भी घोरू चौहान नकली शराब बेचने के मामले में पकड़ा गया था और उस पर कार्रवाई हुई थी, वह दो महीने पहले ही जेल से छूटा था और अब तीन अफ़सरों की एक कमेटी इस ताज़ा वारदात की पड़ताल कर शराब बेचने के इस धंधे की तह तक जाएगी."
'शराब का लघु उद्योग'
आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि शराब की बिक्री गुरुवार से शुरू हुई और कई लोग बीमार पड़ने के बावजूद अपने गांवों में ही रहे, जहाँ उनकी मौत हो गई.
शुक्रवार को ही मुबारकपुर के अस्पताल में बीमार लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जिससे पुलिस और ज़िले के अन्य अधिकारियों तक पूरी घटना की जानकारी पहुंची.
अरविंद सेन के मुताबिक, "इस पूरे इलाके में शराब बनाने का काम एक लघु उद्योग की तरह फैल गया है, एक लीटर शराब में मिलावट कर उसे दस लीटर बना दिया जाता है, गांव वाले ही इसे बनाते हैं और फिर 40-45 रुपए में आम तौर पर मिलने वाली शराब को 10 रुपए में दूसरे गांव वालों को बेचते हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://facebook.com/hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












