केन्या: ज़हरीली शराब से 60 से ज़्यादा की मौत

इमेज स्रोत, AP
पूर्वी अफ़्रीकी देश केन्या से मिल रही ख़बरों में कहा गया है कि वहां देसी शराब पीने के बाद 60 से अधिक लोग मारे गए हैं. समझा जाता है कि इस शराब में कुछ ऐसे रसायन मिले थे जिनका इस्तेमाल उद्योगों में किया जाता है.
ये लोग इम्बु, किटुई, लिमुरु और कियाम्बु काउंटी में मारे गए हैं.
बताया जाता है कि इस ज़हरीली शराब की वजह से कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है.
मिथेनॉल की मिलावट
अधिकारियों का कहना है कि इस शराब में मिथेनॉल की मिलावट हो सकती है जिसका इस्तेमाल नशे को बढ़ाने के लिए किया जाता है.
इम्बु काउंटी में अस्पताल के एक अधिकारी का कहना है, ''जिन मरीज़ों को हमारे पास लाया गया, वो कोमा जैसी हालत में थे. शराब के नमूने जुटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक दल घटनास्थल पर गया है. शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और उनसे भी जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे.''
नैरोबी में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि केन्या में देसी शराब की खपत बहुत है जहां मानक शराब ख़रीद पाना सबके बस की बात नहीं है.
अधिकारियों का कहना है कि जिस शराब को पीने से इतने लोग मारे गए हैं, वो किसी एक ही वितरक के ज़रिए आई थी.
केन्या में वर्ष 2005 में इसी तरह की घटना में 45 से अधिक लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












