'पीने की आदत' के चलते नहीं दी नौकरी

इमेज स्रोत,
दक्षिण कोरिया में एक महिला को ये कहकर नौकरी देने से मना कर दिया गया कि आयरलैंड के लोग 'शराबी प्रवृत्ति' के होते हैं.
शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन करने वाली 26 वर्षीय केटी मुलरेनन आयरलैंड की रहने वाली हैं.
एक एजेंसी ने केटी को बताया कि उनके नियोक्ता आयरलैंड के लोगों को काम पर नहीं रखना चाहते क्योंकि उन्हें 'पीने की आदत' होती है.
केटी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें जब इस आशय का ई-मेल मिला तो पहली बार में यक़ीन ही नहीं हुआ.

इमेज स्रोत,
केटी बताती हैं, ''आमतौर पर होता ये है कि आप यदि किसी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं और अगर आपकी ज़रूरत नहीं होती तो कोई जबाव नहीं आता है. लेकिन मुझे इसका जबाव मिला जिसे पढ़कर मुझे हंसी आ गई.''
केटी ने इसके बाद ई-मेल का जबाव लिखा. लेकिन उनका कहना है कि इसका जवाब आज तक नहीं मिला.
हालांकि केटी को इस घटना के बाद दूसरी जगह अंग्रेज़ी पढ़ाने की नौकरी मिल गई.
वे कहती हैं, ''मैं सोल में ही हूं और अभी भी अपने देश से प्रेम करती हूं.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












