आख़िर छूट गए गोल्डमैन सैक्स वाले गुप्ता जी

इमेज स्रोत, Reuters
भारत में जन्मे गोल्डमैन सैक्स के पूर्व डायरेक्टर रजत गुप्ता 2 साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं.
फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ प्रिज़न के मुताबिक़ रविवार होने के कारण उन्हें 13 मार्च की जगह 11 मार्च को ही रिहा कर दिया गया.
अमरीकी कोर्ट ने कुछ हफ़्तों पहले ही उनकी अपील पर दोबारा सुनवाई करने का फ़ैसला लिया है.
67 साल के रजत गुप्ता 2012 में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में दोषी पाए गए थे.
सुनवाई में हॉवर्ड से पढ़े गुप्ता पर बोर्डरूम की बातों को अपने दोस्त और व्यापारी राज राजारत्नम से सार्वजनिक करने का दोषी पाया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
दो साल जेल की सज़ा के साथ गुप्ता को 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना और सिक्यूरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन की तरफ़ से 13.9 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा.
इनसाइडर ट्रेडिंग के दोषी राजारत्नम को 11 साल की जेल हुई है.
गुप्ता ने कई बार फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट में अपील दायर की थी लेकिन वह हर बार ख़ारिज हो गई.
गुप्ता ने सज़ा के आख़िरी दो महीने अपने मैनहटन वाले घर में पूरे किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












