इंडोनेशिया में तेज़ भूकंप, तीव्रता 7.8

इमेज स्रोत, bbc
इंडोनेशिया के दक्षिण-पश्चिम में 7.8 तीव्रता का भूंकप आया है.
अमरीकी भूगर्भ विज्ञान केंद्र ने के मुताबिक़, भूकंप का केंद्र पडांग से 808 किलोमीटर दूर समंदर में 10 किलोमीटर नीचे है.
तीव्रता को लेकर अलग अलग आंकड़े आ रहे हैं, शुरुआती जानकारी में इसकी तीव्रता 8.3 बताई गई थी.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा है कि सुमात्रा द्वीप से दूर समंदर में भूकंप आया है इसलिए सुनामी का भी ख़तरा है.
हालांकि अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है.
सुमात्रा के कुछ हिस्सों में सुनामी का अलर्ट जारी गया था लेकिन अब इसे हटा लिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








