170 जीवित निकाले, 100 अब भी मलबे में फंसे

इमेज स्रोत, Getty

दक्षिणी ताइवान में शनिवार को आए भूकंप के एक दिन बाद एक रिहायशी इमारत के मलबे से अब तक 170 लोग जीवित निकाले जा चुके हैं जबकि 100 से ज़्यादा अब भी फंसे हुए हैं.

ये लोग थाइनान शहर में एक इमारत के मलबे के नीचे फंसे हैं.

शहर में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अपने प्रियजनों को लेकर अच्छी ख़बर का इंतज़ार कर रहे लोगों में हताशा बढ़ती जा रही है.

ताइवान में शनिवार को आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 26 लोग मारे गए हैं.

इनमें से ज़्यादातर मौतें थाइनान में एक रिहाइशी परिसर के ध्वस्त होने से हुईं. भूकंप के कारण 17 मंज़िला वेई कुआन अपार्टमेंट काम्प्लेक्स की इमारत ढह गई.

अधिकारियों का कहना है कि अब भी कम से कम 124 लोग लापता हैं.

इमेज स्रोत, Europiang Photo Agency

ताइवान के राष्ट्रपति मा इंग चिओ ने लोगों को बचाने के लिए हर संभावित क़दम उठाने का वादा किया है.

1999 में मध्य ताइवान में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 2300 से अधिक लोग मारे गए थे.

ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के मिलने के स्थान के क़रीब मौजूद है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)