'नेपाल में फिर आ सकता है विनाशकारी भूकंप'

इमेज स्रोत, Reuters
एक नए विश्लेषण से पता चला है कि नेपाल में बीते साल जैसा विनाशकारी भूकंप भविष्य में भी आ सकता है.
वैज्ञानिकों ने नेपाल में आए भूकंप से जुड़े सैटेलाइट डेटा का अध्ययन करके यह निष्कर्ष निकाला है.
नेपाल में बीते साल अप्रैल में 7.8 तीव्रता के भूकंप की वजह से 8000 से अधिक लोग मारे गए थे.
बीबीसी के विज्ञान मामलों के संवाददाता जोनाथन एमोस का कहना है कि नेपाल में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप विवर्तनिक परतों (टेक्टानिक प्लेट्स) में टकराव की वजह से आया था.

इमेज स्रोत, ESA
सैटेलाइट डेटा से वैज्ञानिकों को पता चला है कि हिमालय के दक्षिणी हिस्से में 11 किलोमीटर के क्षेत्र में भूगर्भीय परतों में इस तरह की हलचल ज़्यादा है.

इमेज स्रोत, AP
वैज्ञानिकों का कहना है कि संभवत: इसी हलचल की वजह से हिमालय की ऊंचाई हर वर्ष कुछ मिलीमीटर बढ़ जाती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








