भारत-पाक में भूकंप के झटके महसूस किए गए

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान और उत्तरी भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए.

अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के क़रीब फ़ैज़ाबाद में था भूकंप का केंद्र.

उनके मुताबिक़ रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 बताई जा रही है. अभी तक कहीं से जान और माल की छति की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन पाकिस्तान से लगभग 40 लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भूकंप के इन झटकों को महसूस करते ही लोगों ने ट्विटर पर इसे शेयर करना शुरु कर दिया. कई लोगों ने तस्वीरें लगाईं हैं तो कई ने घरों से बाहर निकले लोगों के वीडियो को भी अपलोड किया है.

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AP

दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर बताया है कि इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुक़सान की अभी कोई ख़बर नहीं है.

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के अलावा उत्तरी भारत के कई शहरों में भारतीय समयानुसार क़रीब 12 बजकर 45 मिनट पर तेज़ झटके महसूस किए गए.

पाकिस्तान में इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, पेशावर समेत कई शहरों में लगभग एक मिनट तक झटके महसूस किए गए. घबराए लोग अपने घर से बाहर निकल पड़े.

भारत में सबसे ज़्यादा तेज़ झटके भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लोगों ने महसूस किया.

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाक़ों में भी तेज़ झटके महसूस किए गए.

कई लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)