ताइवान में भूकंप के बाद मलबे में फंसे 132 लोग

इमेज स्रोत, Reuters
ताइवान में अधिकारियों के मुताबिक़ शनिवार तड़के आए शक्तिशाली भूकंप से ढ़ही 17 मंजिला इमारत के मलबे में 132 लोग दबे हुए हैं.
बचावकर्मियों का कहना है कि इनमें से 29 लोगों तक पहुंचना संभव है क्योंकि बाक़ी लोग मलबे में काफ़ी अंदर फंसे हुए हैं.
भू्कंप के कारण अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि क़रीब 350 लोगों को मलबे से निकाला गया है.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई थी और इसके कारण तैनान शहर में कई इमारतें ढह गई थीं.

इमेज स्रोत, EPA
मृतकों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है. भूकंप के कारण क़रीब 500 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 92 लोग अस्पताल में हैं.
राष्ट्रपति मा यिंग जिओयू ने मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही है.

इमेज स्रोत, AFP
800 से ज्यादा सैनिकों को बचाव कार्यों में लगाया गया है. इस काम में अत्याधुनिक उपकरणों और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है.

इमेज स्रोत, AFP
भूकंप के कारण विस्थापित हुए लोगों के लिए अस्थाई आवास बनाए जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












