ताइवान में भूकंप, सात की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
ताइवान में शनिवार तड़के आए शक्तिशाली भूकंप से कई इमारतें ढह गई है और कम से कम सात लोग मारे गए हैं.
दक्षिणी शहर तैनान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई है और इसके झटके 300 किमी दूर राजधानी ताइपे तक महसूस किए गए.
300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. भूकंप के कारण 17 मंजिला वेई कुआन अपार्टमेंट काम्प्लेक्स की इमारत ढह गई जो कम से कम 256 लोगों का बसेरा थी.
इस इमारत के मलबे में 200 लोगों को निकाला जा चुका है लेकिन एक बच्चे सहित चार लोग मारे गए. 30 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी भूगर्भ विभाग के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र कम गहराई पर था.

इमेज स्रोत, Reuters
बचाव दल मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं. राष्ट्रपति मा यिंग जिओऊ ने तैनान पहुंचने पर कहा कि प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जाएगी.

इमेज स्रोत, AFP
तैनान क़रीब 20 लाख की आबादी वाला शहर है.
1999 में मध्य ताइवान में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 2300 से अधिक लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के मिलने के स्थान के क़रीब मौजूद है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












