तस्वीरों मेंः चीनी नए साल का आग़ाज़

इमेज स्रोत, AFP
आठ फरवरी से शुरू हुए चीनी नववर्ष (ल्यूनर ईयर) का लाखों लोगों ने दुनियाभर में धूम-धड़ाके और पूजा-पाठ से स्वागत किया.
चीनी नया साल ख़ास प्राणियों के साथ जोड़ा जाता है इस साल को 'बंदर के साल' के रूप में भी मनाया जा रहा है.
इस अवसर पर बीजिंग में शानदार आतिशबाज़ी हुई.

इमेज स्रोत, AFP
दुनियाभर में बसे चीनी मूल के लोगों ने नए साल का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया.

इमेज स्रोत, AFP
साल 2016 को बंदर का साल मानते हुए पूरे चीन में बंदरों को प्रशिक्षित कर कई शो आयोजित करने की तैयारी है.

इमेज स्रोत, EPA
नए साल के स्वागत का जश्न पूरा एक हफ़्ते चलेगा.

इमेज स्रोत, EPA
इस दौरान बीजिंग शहर में नए साल के स्वागत में आतिशबाजी और समारोहों की सतरंगी छटा देखने को मिली.

इमेज स्रोत, Getty
नए साल का स्वागत लोग घर और मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ, खाने-पीने और परिजनों और दोस्तों के साथ समय बिताकर करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












