चीनी नववर्ष पर बंदरों का कमाल

चीन में नया साल शुरू हो रहा है जिसे बंदर का साल कहा गया है.

आठ फ़रवरी को चीनी नव वर्ष शुरू हो रहा है. इस मौक़े पर बीजिंग के दितान पार्क में एक बंदर की आदमक़द मूर्ति लगाई गई है. चीन में साल 2016 को बंदर का साल माना गया है. चीन के सार्वजनिक पार्कों और जगहों पर वसंत के मौसम की शुरुआत को देखते हुए तैयारी की गई हैं.
इमेज कैप्शन, आठ फ़रवरी को चीनी नव वर्ष शुरू हो रहा है. इस मौक़े पर बीजिंग के दितान पार्क में एक बंदर की आदमक़द मूर्ति लगाई गई है. चीन में साल 2016 को बंदर का साल माना गया है. चीन के सार्वजनिक पार्कों और जगहों पर वसंत के मौसम की शुरुआत को देखते हुए तैयारी की गई हैं.
चीन के हेनान प्रांत के बाओवान गांव में मकाक बंदरों को पालने और उन्हें ट्रेनिंग देने की सदियों पुरानी परंपरा है. गांव वाले नया साल बंदर का साल घोषित होने से अपने कारोबार में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, चीन के हेनान प्रांत के बाओवान गांव में मकाक बंदरों को पालने और उन्हें ट्रेनिंग देने की सदियों पुरानी परंपरा है. गांव वाले नया साल बंदर का साल घोषित होने से अपने कारोबार में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं.
इस तस्वीर में पूर्वी चीन के डॉन्गयिंग ज़ू में ये बंदर एक ट्रेनर के इशारों का जवाब दे रहा है. नया साल बंदरों का साल माना गया है इसलिए पूरे चीन में कई जगह प्रशिक्षित बंदरों पर आधारित शो तैयार किए गए हैं, जिन्हें लोगों के सामने पेश किया जाएगा.
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में पूर्वी चीन के डॉन्गयिंग ज़ू में ये बंदर एक ट्रेनर के इशारों का जवाब दे रहा है. नया साल बंदरों का साल माना गया है इसलिए पूरे चीन में कई जगह प्रशिक्षित बंदरों पर आधारित शो तैयार किए गए हैं, जिन्हें लोगों के सामने पेश किया जाएगा.
इस बंदर को प्रशिक्षकों ने इंसानों की तरह हाथ बांधकर प्रणाम करने की मुद्रा सिखाई है. डॉन्गयिंग चिड़ियाघर में ऐसे कई बंदरों को प्रशिक्षित किया गया है. हालांकि चीन की कई जानवर कल्याण संस्थाएं बंदरों के साथ ऐसे सुलूक के ख़िलाफ़ हैं.
इमेज कैप्शन, इस बंदर को प्रशिक्षकों ने इंसानों की तरह हाथ बांधकर प्रणाम करने की मुद्रा सिखाई है. डॉन्गयिंग चिड़ियाघर में ऐसे कई बंदरों को प्रशिक्षित किया गया है. हालांकि चीन की कई जानवर कल्याण संस्थाएं बंदरों के साथ ऐसे सुलूक के ख़िलाफ़ हैं.
चीन के बीजिंग शहर में मौजूद शिजिंगशान एम्यूज़मेंट पार्क में नए साल की पूर्व संध्या पर अलग-अलग लिबास पहनकर लोग उत्सव में शामिल हुए.
इमेज कैप्शन, चीन के बीजिंग शहर में मौजूद शिजिंगशान एम्यूज़मेंट पार्क में नए साल की पूर्व संध्या पर अलग-अलग लिबास पहनकर लोग उत्सव में शामिल हुए.
चीन में चिंग शासन के अधिकारियों की वेशभूषा में लोगों ने नए साल पर होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की. माना जाता है कि चिंग शासक नए साल की शुरुआत पर अच्छी फ़सल और सौभाग्य के लिए प्रार्थना करते थे.
इमेज कैप्शन, चीन में चिंग शासन के अधिकारियों की वेशभूषा में लोगों ने नए साल पर होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की. माना जाता है कि चिंग शासक नए साल की शुरुआत पर अच्छी फ़सल और सौभाग्य के लिए प्रार्थना करते थे.
चीन में नए साल का जश्न पूरे एक हफ़्ते तक चलेगा. इस दौरान पर्यटक और नागरिक नए साल और वसंत उत्सवों में भागीदारी करेंगे.
इमेज कैप्शन, चीन में नए साल का जश्न पूरे एक हफ़्ते तक चलेगा. इस दौरान पर्यटक और नागरिक नए साल और वसंत उत्सवों में भागीदारी करेंगे.
चीन में नए साल की परेड में चिंग शासन के सैनिकों की परंपरागत वेशभूषा में रिहर्सल हुआ. आठ फ़रवरी को यह परेड लोगों के सामने होगी.
इमेज कैप्शन, चीन में नए साल की परेड में चिंग शासन के सैनिकों की परंपरागत वेशभूषा में रिहर्सल हुआ. आठ फ़रवरी को यह परेड लोगों के सामने होगी.
चीन में लोग बंदरों को आध्यात्मिक तौर पर दैवीय मानते हैं.
इमेज कैप्शन, चीन में लोग बंदरों को आध्यात्मिक तौर पर दैवीय मानते हैं.
जापान के यह प्रशिक्षक डॉन्गयिंग ज़ू में एक बंदर को उसके हाथों के ज़रिए चलना सिखा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, जापान के यह प्रशिक्षक डॉन्गयिंग ज़ू में एक बंदर को उसके हाथों के ज़रिए चलना सिखा रहे हैं.
चीन ही नहीं दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में नया साल मनाया जा रहा है. इंडोनेशिया के बाली द्वीप के एक मंदिर में पूजा अर्चना में जुटे लोग.
इमेज कैप्शन, चीन ही नहीं दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में नया साल मनाया जा रहा है. इंडोनेशिया के बाली द्वीप के एक मंदिर में पूजा अर्चना में जुटे लोग.
 चीनी नव वर्ष के मौक़े पर इंडोनेशिया में बाली के कुता मंदिर में एक इंडोनेशियाई अगरबत्ती जलाकर प्रार्थना करते हुए.
इमेज कैप्शन, चीनी नव वर्ष के मौक़े पर इंडोनेशिया में बाली के कुता मंदिर में एक इंडोनेशियाई अगरबत्ती जलाकर प्रार्थना करते हुए.