सऊदी अरब-ईरान तनाव, शरीफ़ जा रहे दोनों देश

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और सेना प्रमुख राहील शरीफ़ सोमवार को सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं.
राजधानी रियाद में सऊदी सुल्तान सलमान से मुलाक़ात के बाद नवाज़ शरीफ़ और राहील शरीफ़ मंगलवार को ईरान जाएंगे जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति हसन रूहानी से होनी है.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ पाकिस्तान के मंत्री परवेज़ रशीद ने शनिवार को यह सूचना दी.
इस दौरे को हाल में सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की पाकिस्तान की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
यहां ये बता देना ज़रूरी है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्ते काफ़ी गहरे हैं.
सऊदी अरब के राजकुमार शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान और विदेश मंत्री आदिल ज़ुबैर ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था.
इस दौरे में उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और सेनाध्यक्ष राहील शरीफ़ से हुई थी.
फौज के तरफ़ से जारी बयान में कहा गया था कि जनरल राहील ने सऊदी राजकुमार से कहा था कि सऊदी अरब और खाड़ी के दूसरे देशों के साथ पाकिस्तान के करीबी रिश्ते हैं और पाकिस्तान इन रियासतों की सलामती को बहुत अहमियत देता है.

इमेज स्रोत, AFP
ईरान और सऊदी अरब के बीच हाल में तनाव उस घटना के बाद और बढ़ गया है जब सऊदी अरब ने शिया धार्मिक नेता शेख़ निम्र अल निम्र समेत 47 लोगों को सज़-ए-मौत दी थी.
निम्र अल निम्र शियाओं के बड़े धार्मिक नेता थे. मौत की सज़ा दिए जाने की इस घटना के बाद ईरान में मौजूद सऊदी अरब के दूतावास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था.
हाल में सऊदी अरब समेत कई देशों ने ईरान के साथ राजनयिक संबंध ख़त्म करने का ऐलान किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












