ईरान पर लगे 'प्रतिबंध आज हटेंगे'

इमेज स्रोत, AP
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ ने कहा है कि उनके देश के ख़िलाफ़ लगे प्रतिबंध शनिवार को हट जाएंगे.
ये बात उन्होंने वियना पहुंचने के बाद कही, जहां वो अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ बैठक करने वाले हैं.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी संस्था आईएईए ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अपनी रिपोर्ट जारी करने वाली है जिसमें इस बात की पुष्टि हो सकती है कि अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत ईरान ने अपनी परमाणु गतिविधियां सीमित की है.
विश्व शक्तियों के साथ हुए समझौते में ईरान ने वादा किया था कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही होगा.
समझौते पर अमल करने पर ईरान पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हट सकते हैं. इससे ईरान की अरबों डॉलर की सील की हुई संपत्ति उसे मिल सकती है और ईरान अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अपना तेल बेच सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
वियना में हो रही बैठक में अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी और ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ के अलावा यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रमुख फेडेरिका मोगेरिनी भी हिस्सा लेंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








