ईरान ने अमरीकी नाविकों को रिहा कर दिया

इमेज स्रोत, sepahnnews
ईरान के सरकारी टेलीविज़न ने कहा है कि सरकारी रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने उन दस अमरीकी नाविकों को रिहा कर दिया है जिन्हें खाड़ी में ईरान के समुद्री क्षेत्र में घुसने के लिए पकड़ा गया था.
अमरीका का कहना है कि मंगलवार को एक प्रशिक्षण मिशन पर गए दो जहाज़ों में से एक में तकनीकी ख़राबी आने के बाद वो ईरानी क्षेत्र में चले गए थे जिसके बाद ईरान ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
ईरान के सरकारी मीडिया में जारी एक बयान के मुताबिक़, नाविकों के इस समूह को अमरीका के माफ़ी मांगने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में छोड़ दिया गया.

इमेज स्रोत, AFP
रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स के बयान के अनुसार नाविकों का ये अतिक्रमण अनजाने में हुआ था.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमरीका और ईरान परमाणु डील को अमलीजामा पहनाने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले ईरानी नौसेना के प्रमुख जनरल अली फ़दावी ने कहा कि नौसंचालन संबंधी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ.
ईरानी टेलीविज़न पर उन्होंने कहा, "हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमारे समुद्री क्षेत्र में अमरीकियों का आ जाना शत्रुतापूर्ण, जासूसी के मक़सद या इसी तरह के किसी उद्देश्य के तहत नहीं था."

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि उसके 10 नाविकों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब उनका जहाज़ बहकर खाड़ी में पहुँच गया.
अधिकारियों के मुताबिक़, ''हमने नौसेना के अपने दो छोटे जहाज़ों से संपर्क खो दिया है, जो क़ुवैत से बहरीन जा रहे थे.''
उन्होंने बताया कि ईरान ने अमरीका को सूचना दी है कि उनके नाविक सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द ही अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति मिल जाएगी. नाविकों के बुधवार छूटने की संभावना है.
घटना के तुरंत बाद अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ से बात की थी.
<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












