तीन दिन में दूसरे सऊदी मंत्री पहुँचे पाकिस्तान

सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

इमेज स्रोत, Reuters

सऊदी अरब के रक्षामंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल-सऊद पाकिस्तान पहुँचे हैं.

बीते तीन दिनों में यह दूसरे सऊदी मंत्री का पाकिस्तान दौरा है.

रविवार को प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल-सऊद का पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ़ और विदेश मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने स्वागत किया.

पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ सऊदी रक्षा मंत्री क्षेत्र के सुरक्षा हालात पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से चर्चा करेंगे.

संक्षिप्त दौरे पर आए सऊदी रक्षा मंत्री पाकिस्तान नेतृत्व के साथ आपसी दिलचस्पी के मामलों पर भी चर्चा करेंगे.

इससे पहले गुरुवार को सऊदी विदेश मंत्री आदिल अल ज़ुबैर ने पाकिस्तान का संक्षिप्त दौरा किया था.

निम्र अल निम्र

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सऊदी अरब में शिया धर्मगुरु शेख निम्र अल निम्र को मौत की सज़ा दिए जाने के बाद ईरान और सऊदी के बीच तनाव बढ़ गया है.

उन्होंने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ़, प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ से अलग-अलग मुलाक़ात की थी.

आदिल अल ज़ुबैर ने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के साथ सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़े तनाव पर भी बात की थी.

विश्लेषकों का मानना है कि सऊदी रक्षामंत्री के दौरे का मक़सद ईरान के ख़िलाफ़ उठाए गए सऊदी अरब के क़दमों के लिए समर्थन पाना है.

शनिवार को लाहौर में मीडिया से बातचीत में सरताज अज़ीज़ ने कहा था कि ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव में मुस्लिम देशों को अपना किरदार उदार करना चाहिए, नहीं तो इसका फ़ायदा चरमपंथी और दहशतगर्द उठा सकते हैं.

उन्होंने कहा था, "हमें बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ना है, इस तनाव को हवा नहीं देनी है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>