ईरान परमाणु समझौते पर वियना में अहम बैठक

इमेज स्रोत, AP
अमरीका, ईरान और यूरोपीय संघ की शनिवार को वियना में बैठक हो रही है जिसमें ईरान के परमाणु समझौते को लागू करने को लेकर हुई प्रगति पर चर्चा की जाएगी.
पिछले साल जुलाई में हुए इस क़रार के मुताबिक़ ईरान ने प्रतिबंधों में छूट के बदले में अपनी परमाणु गतिविधियों में कमी लाने पर सहमति जताई थी.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) इस बात का फ़ैसला करेगी कि ईरान ने अपने वादे पूरे कर लिए हैं या नहीं.
आईएईए शनिवार को इस बारे में घोषणा कर सकती है और उसके बाद अमरीका और दूसरी विश्व शक्तियां ईरान के ख़िलाफ़ लगी अपनी आर्थिक पाबंदियां ख़त्म करने की शुरुआत करेंगी.

इमेज स्रोत, AP
बैठक में अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी, ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ तथा यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रमुख फेडेरिका मोगेरिनी हिस्सा लेंगी.
अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस समझौते को लागू करने के लिए हर पक्ष लगातार आगे बढ़ रहा है.
जानकारों का कहना है कि तीन पक्षों के बीच हो रही इस बैठक से साफ़ है कि समझौते जल्दी ही लागू होगा.
एक जानकार ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












