अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के लास वेगास में छह से नौ जनवरी के बीच कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो-2016 का आयोजन हो रहा है.

हर साल के तरह भी इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स से जुड़ी दुनिया भर के उत्पादक अपने नए उत्पादों को इस शो में पेश करने वाले हैं.

इमेज स्रोत, Getty

आम लोगों के लिए शो के उद्घाटन होने से पहले इसे मीडिया के लोगों के लिए खोला गया.

इस साल कई उत्पादों को लेकर काफी चर्चाएं पहले से हो रही हैं. इनमें एक है डिजिसोल का स्मार्ट शू. आपने अब तक स्मार्टफ़ोन और स्मार्ट घड़ी की बात तो सुनी होगी.

अब वक्त स्मार्ट शू का है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह जूता अपने आप कस सकता है, ढीला हो सकता है, पांव को गर्म रख सकता है, पसीने को सोख सकता है. इतना ही नहीं ही अपनी भागदौड़ में आपने कितनी कैलोरी जलाई है, ये भी बता सकता है.

इमेज स्रोत, Getty

फ़िटनेस, स्पोर्ट और बायोटेक से जुड़ा एक अन्य उत्पाद भी सुर्खियों में हैं. इसे आयोजन का इनोवेशन अवार्ड भी मिला है. यह अंगूठी के आकार का वेलनेस कंप्यूटर और ऐप है. आपने इसे पहना नहीं कि ये आपको अपनी शरीर के बारे में तमाम जानकारी मिलने लगेगी. ब्लड प्रेशर, हर्ट रेट से लेकर कैलोरी बर्न तक.

इमेज स्रोत, Getty

इस शो के दौरान ही ये कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार फ्फगेरो को प्रदर्शित किया गया है. फाराडे फ्यूचर अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों की जरिए कारों के इस्तेमाल की दुनिया को बदलने की उम्मीद देख रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters

इसके अलावा इस शो में शामिल ये रोबोटिक कुत्ता भी सबको आकर्षित कर रहा है. इस कुत्ते के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह अपने मालिक से हर ट्रिक सीख लेगा.

इमेज स्रोत, Reuters

ये ख़ास हेयर मैक्स का लेजर बैंड है, हैंड्स फ्री इस लेजर बैंड के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से बालों का गिरना कम हो जाएगा.

इमेज स्रोत, Reuters

इसके अलावा रिलीफ़बैंड नामक हाथों में पहनने वाला डिवाइस भी लोगों के बीच चर्चा में है, जो पेट ख़राब होने पर या फिर गर्भावस्था के दौरान जी मिचलाने की समस्या को दूर करने का दावा कर रहा है.

इमेज स्रोत, Getty

इस तस्वीर में नजर आ रहा है पोर्टेबल मीडिया प्लेयर है. जो पानी में गिरने पर, डूबने पर भी खराब नहीं होगा. इतना ही नहीं इस पर धूलकणों के भी असर नहीं होने का दावा किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty

इस शो के जिन उत्पादों को इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है उनमें है इको सबसेल. यह रिचार्जेबल बैटरी है जो लिथियम पॉलीमर तकनीक से रिचार्ज होगी और यूएसबी की तरह भी इस्तेमाल हो पाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>