नेपालः अब मधेसी समर्थन में आए स्कूली छात्र

इमेज स्रोत, Reuters
नेपाल की राजधानी काठमांडू में ईंधन पर चल रहे गंभीर अवरोधों के विरोध में स्कूली छात्रों ने एक बड़ा प्रदर्शन किया था.
शनिवार को बीरगंज में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने इस प्रदर्शन के विरोध में और मधेसी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, epa
बीरगंज में मधेसी समुदाय के लोगों की तादाद ज़्यादा है और इन अवरोधों में इस इलाके ने मुख्य भूमिका निभाई है.
मधेसी समुदाय सीमा पार के भारतीयों से सांस्कृतिक तौर पर काफी मिलता है.

इमेज स्रोत, bharatbandhuthapa
उनकी शिकायत है कि नेपाली सरकार ने उन्हें कभी पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया और नए संविधान में भी उन्हें खास अधिकार नहीं दिए गए हैं.
काठमांडू में भी करीब 500 लोगों ने मधेसी समर्थन में प्रदर्शन किया.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मधेसी समुदाय की और भूकंप पीड़ितों के कष्टों की भी उपेक्षा कर रही है .
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












