नेपाल में चार प्रदर्शनकारियों की मौत

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Subha Narayan Yadav

    • Author, फणींद्र दहल
    • पदनाम, बीबीसी नेपाली सेवा

दक्षिणी नेपाल में नए संविधान के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम चार लोग मारे गए हैं.

इन लोगों की मौत पुलिस के साथ झड़पों में गोली लगने से हुई है. दर्जनों अन्य प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

नेपाल के तराई और भारतीय सीमा से सटे इलाक़ों में रहने वाले मधेसी लोगों का कहना है कि नया संविधान उनके साथ भेदभाव करता है.

नेपाल भारत सीमा

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, सीमा पर अघोषित नाक़ेबंदी के कारण नेपाल में ज़रुरी सामानों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है.

मधेसी दो महीनों से भारत-नेपाल सीमा पर विरोध कर रहे हैं. इससे नेपाल में भारत से होने वाली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है.

इस नाकेबंदी से नेपाल में दवाओं और खाने की ज़रूरी चीज़ों का संकट पैदा हो गया है.

नेपाल का आरोप है कि भारत इस नाक़ेबंदी का समर्थन कर हालात और ख़राब कर रहा है. हालांकि भारत ऐसे सभी आरोपों से इंकार करता रहा है.

इसी बीच दक्षिणी नेपाल में एंबुलेंस ड्राइवरों ने हिंसा के बीच अपनी सेवाएं रोकने की चेतावनी दी है.

नेपाल
इमेज कैप्शन, एंबुलेंस ड्राइवरों ने हमले न रुकने की स्थिति में सेवाएं निलंबित करने की चेतावनी दी है.

बिराटनगर में दो एंबुलेंसों पर हुए हमले के बाद ड्राइवरों के संगठन ने ये चेतावनी जारी की है.

तीन ज़िलों के एंबुलेंस ड्राइवरों ने ज़िला प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा है कि जब तक सरकार और प्रदर्शनकारी एंबुलेंसों की सुरक्षा का भरोसा नहीं देंगे वो एंबुलेंस नहीं चलाएंगे.

नेपाल

इमेज स्रोत, bharatbandhuthapa

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनों के कारण नेपाल में ईधन संकट भी पैदा हो गया है.

इसी बीच राजबिराज के सागरमाथा ज़ोनल अस्पताल ने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में घुसकर कर्मचारियों के साथ बदतमीज़ी की है.

अस्पताल ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में अपना काम बंद कर दिया है. नेपाल के नए संविधान के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में अब तक चालीस से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>