भारत ख़त्म करे नाकाबंदी: नेपाली पीएम

नेपाल के प्रधानमंत्री खड़गा प्रसाद ओली ने भारत से अपील की है कि वो उनके देश को ईंधन, दवाओं और खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करे.

उन्होंने भारत पर नेपाल की अघोषित नाकेबंदी करने का आरोप लगाया.

नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि 'इस नाकेबंदी' के कारण हालिया भूकंप से भी कहीं बड़ा मानवीय संकट पैदा हो रहा है.

भारत बराबर नाकेबंदी को लेकर नेपाल के आरोपों को खारिज करता है.

इमेज स्रोत, Getty

भारत का कहना है कि ट्रक ड्राइवर अपनी सुरक्षा को देखते हुए ख़ुद वहां जाने से डर रहे हैं जिससे सामान की आपूर्ति में परेशानियां आ रही हैं.

लेकिन नेपाल का कहना है कि उसके नए संविधान से भारत ख़ुश नहीं है और इसीलिए वो नेपाल को होने वाली ज़रूरी चीजों की आपूर्ति को रोके हुए है.

भारत से लगने वाले नेपाली के सीमावर्ती इलाकों में भी नेपाल के संविधान का विरोध हो रहा है.

नेपाल ने रविवार फिर कहा कि संविधान निर्माण उसका अंदरूनी मुद्दा है और भारत समेत किसी अन्य देश को इसमें दख़ल नहीं देना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>